नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 12:07 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर पुलिस द्वारा एक नाबालिग लड़की को विवाह का झांसा देकर भगाने वाले विरुद्ध मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस एवं जांच अधिकारी सतिंदरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस थाना दीनानगर के अंतर्गत आने वाले एक गांव की नाबालिग लड़की घर से घरेलू सामान खरीदने के लिए दुकान पर गई थी, लेकिन वापस घर नहीं आई मिला। परिवार ने काफी ढूंढा पर वह नहीं मिली।
उन्हें यकीन है कि उनकी बेटी को कोई लड़का शादी का झांसा देकर ले गया है। पुलिस जांच के बाद मुद्दई के बयान के आधार पर नरेश कुमार उर्फ काका पुत्र मंगा राम निवासी बरियार खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here