Train की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौ/त, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 03:57 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन दीनानगर अंतर्गत गांव झंडेचक्क रेलवे लाइन नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जीआरपी अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अब्दुल रशीद (उम्र 24 साल) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है, जोकि झंडेचक्क प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था।बताया जा रहा है कि, युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here