नशीली गोलियों सहित आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 05:45 PM (IST)

बटाला : थाना सदर की पुलिस ने 1385 नशीली गोलियों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंधी एस.एच.ओ. सुरिन्द्रपाल सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. बटाला अश्विनी गोटियाल और डी.एस.पी. फतेहगढ़ चूड़ियां सरवनजीत सिंह के निर्देशों पर पुलिस पार्टी द्वारा आसामाजिक तत्वों और नशा तस्करों विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत ए.एस.आई. बलदेव राज ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान हाईवे की ओर शूगर मिल बटाला साइड से लखबीर सिंह निवासी बैंक कालोनी बटाला को 1385 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एस.एच.ओ. ने कहा कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो वह उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here