BSF ने भारत से पाकिस्तान में प्रवेश करता नौजवान किया काबू

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 04:46 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): भारत पाकिस्तान सीमा पर गत रात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक नौजवान को संदिग्ध हालत में भारत से पाकिस्तान सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पकड़ा। सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया 18 वर्षीय नौजवान जो झाड़खंड राज्य का रहने वाला है।

सूत्रों के अनुसार रात लगभग 12-15 बजे जिला गुरदासपुर मे पड़ती भारत पाकिस्तान सीमा पर नंगली बी.ओ.पी.के पास लगाई कंडियाली तार के पास एक नौजवान को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ा। उससे पूछताश मे पकड़े गए नौजवान ने अपना नाम कुबेद दास पुत्र प्रकाश रवि दास निवासी गांव अकादी, पोस्ट आफिस बरनासिया जिला गिरिद राज्य झाड़खंड बताया।

सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया नौजवान मजदूर लगता है तथा वह पाकिस्तान क्यों जा रहा था संबंधी कुछ नही बता रहा है। कहा जा रहा है कि कोई एजेंट उसे भारत पाकिस्तान सीमा के पास छोड़ कर यह कह कर वापिस चला गया कि आगे कुछ दूरी पर पाकिस्तान है। पकड़ा गया आरोपी बार बार अपना ब्यान बदल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News