दीनानगर पुलिस ने नाके दौरान 2 नौजवानों को चरस सहित किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 01:38 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर पुलिस ने शुगर मिल नाके के दौरान 2 नौजवानों को चरस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. दीनानगर सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर बलकार सिंह ने पुलिस पार्टी व्हीकलों की चैकिंग के संबंध में शुगर मिल पनियाड़ के सामने नैश्नल हाईवे पर पठानकोट साइड द्वारा व्हीकलों की चैकिंग करने के लिए नाका लगाया हुआ था।

इस दौरान पठानकोट साइड से एक कार मार्का ग्रेड I-10 जिस कार की तलाशी के दौरान कार के डैश बोर्ड से 290 ग्राम चरस बरामद हुई है। कार में सवार नौजवानों की पुलिस मुताबिक पहचान प्रदीप कुमार उर्फ मनी पुत्र सुरेस कुमार निवासी अराईया गली गीता भवन रोड गुरदासपुर, अहित कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र सुभाष कुमार निवासी डुमना गली बाटा चोक गुरदासपुर के रूप में बताई गई। पुलिस ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News