ऑटो चालक हत्याकांड, 4 आरोपी हथियारों सहित काबू, एक फरार

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 11:34 AM (IST)

पठानकोट : गत दिवस ऑटो चालक की हत्या के मामले में नामजद किए गए 5 आरोपियों में से 4 आरोपियों को काबू कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. सुहेल कासिम मीर ने बताया कि जैसे ही पुलिस के सामने मामला आया तो डी.एस.पी. सिटी सुमीर सिंह एवं डिवीजन नं.2 के प्रभारी आकाश दत्त के नेतृत्व में गठित टीम ने भाग रहे आरोपियों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे सिर्फ सवारियों को लेकर रंजिशन मामला था क्योंकि इनकी पहले भी सवारियों को लेकर झड़प हो चुकी है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, रणजीत सिंह उर्फ डड्डू निवासी भूरे गिल अजनाला मौजूदा रिक्शा स्टैंड माडल टाऊन, साहिब सिंह उर्फ साबी निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, आकाश उर्फ कांशी निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि हनी निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी सी.सी.टी.वी. कैमरे, फॉरैंसिक एंव जैविक सबूतों को एकत्रित कर की गई है। असल साजिश रचने वाला आकाश उर्फ कांशी है जिसकी पहले भी ऑटो को लेकर कहासुनी हो चुकी है।

एस.एस.पी. मीर ने बताया कि कांशी पर डमटाल स्थित चौकी में पहले भी एक मामला दर्ज है जबकि रणजीत सिंह उर्फ डड्डू पर पहले भी धारा-379, 411 व 68 के तहत मामला दर्ज है। आरोपियों द्वारा प्रयोग किए गए तीनों दातर बरामद कर लिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News