सोने की जगह को लेकर जेल में भिड़े हवालाती

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 09:18 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत, विनोद): केंद्रीय जेल गुरदासपुर में हवालातियों के बीच हुए झगड़े के कारण 2 कैदी घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

सन्नी निवासी गोहत पोखर व अवतार सिंह निवासी जोगी चीमा ने सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि बैरक नं.-2 में प्रभजीत, गोपी, गोली और डी.सी. आदि नाम के हवालातियों ने किसी तेजधार वस्तु से हमला कर उसे घायल कर दिया। जेल के डिप्टी सुपरिंटैंडैंट सतनाम सिंह ने बताया कि ये हवालाती जेल की बैरक में सोने की जगह को लेकर भिड़े थे जिनमें से कुछ हवालातियों ने चमचे के पिछले हिस्से से इन हवालातियों पर हमला कर दिया। इस संबंधी थाना सिटी में लिखित शिकायत भेज दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News