नशे की ओवरडोज से नौजवान की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 06:11 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पंजाब सरकार द्वारा बेशक नशों पर रोक लगाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाया जा रहा है, पंरतु उसके बावजूद पंजाब की जवानी नशों में डूबती जा रही है। आज भी एक नौजवान नशों की ओवरडोज के कारण नशों की भेंट चढ़ गया। जिसका शव गांव के बाहर नहर किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। वणर्नीय है कि मृतक का विवाह लगभग एक साल पहले हुआ था तथा वह नाई का काम करता था।

इस संबंधी मृतक के भाई मंजीत सिंह ने बताया कि उसका 26 वर्षीय भाई हरजीत सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी गांव बिंद धारीवाल नशों का आदि था। वह बीते 2-3 दिन से घर से कही चला गया था। आज कादियां पुलिस ने हमें सूचित किया कि हरजीत सिंह का शव नहर किनारे झाडियों में पड़ा हुआ है। जब मौके पर पंहुचे तो देखा की शव काफी खराब हो चुका था तथा बाजू पर टीका लगाने वाली सरिंज लगी हुई थी। जिससे प्रतीत होता है कि उसकी मौत नशों की ओवरडोज लेने से हुई है। कादियां पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा परिवारिक मैंबरों के अनुसार कारवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News