पतंग उड़ाते करंट लगने से 7 वर्षीय बच्चा झुलसा

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 11:42 AM (IST)

बटाला(सैंडी/कलसी): समीपवर्ती गांव में पतंग उड़ाते समय एक बच्चा करंट लगने से झुलस गया।

जानकारी अनुसार मनी (7) पुत्र विकास निवासी उमरपुरा घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था कि अचानक इसकी डोर पास से गुजर रही बिजली की तारों पर पड़ गई जिससे उसे जोरदार करंट लगा ओर वह झुलस गया और छत से गिर गया। परिजनों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल में भेजा जहां डाक्टरों ने इसकी हालत नाजुक होने के कारण अमृतसर रैफर कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News