किसान महिलाओं ने मोदी सरकार विरुद्ध निकाली भड़ास

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 01:40 PM (IST)

बटाला/कलानौर (बेरी, मनमोहन): सीमावर्ती कस्बा कलानौर में आज महिला कुलविन्द्र कौर एवं महिला कुलदीप कौर के नेतृत्व में जम्हूरी किसान सभा के झंडे तले किसान महिलाओं द्वारा किसान विरोधी कानूनों को लेकर मोदी सरकार के विरुद्ध जबरदस्ती नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। यहां यह बता दें कि आज किसान महिलाएं एक जत्थे के रूप में कलानौर से दिल्ली संघर्ष में शामिल होने हेतु रवाना हो गई हैं।इस मौके संबोधन करते हुए अलग-अलग किसान महिलाओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून लागू करके पंजाब के किसानों और किसानी को खत्म करन के यत्न किए जा रहे हैं, जिसको किसी भी हालत में सहन नहीं किया जा सकता। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को इस सोची समझी साजिश में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और किसानों के संघर्ष के आगे मोदी सरकार को झुकते हुए हर हाल में आर्डीनैंस रद्द करने ही पड़ेंगे। महिलाओं ने कहा कि जब तक किसान विरोधी काले कानून रद्द नहीं किए जाते, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा और इसके लिए चाहे हमें किसी प्रकार भी तरह की कुर्बानी क्यों न देनी पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके सुखमनप्रीत कौर, जसबीर कौर, सुखविन्द्र कौर, सर्बजीत कौर, हरजीत कौर, परमजीत कौर, पूर्व बी.डी.पी.ओ कंवलजीत सिंह काहलों, अमनप्रीत व गुरिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News