प्लाट देने के नाम पर ठगी करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 09:31 AM (IST)

दीनानगर(कपूर): कालोनियां बना कर प्लाट देने के नाम पर एक व्यक्ति से लगभग 80 लाख 53 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध दीनानगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इस संबंधी दीनानगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज बलदेव राज शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति दलीप चंद पुत्र रतन चंद निवासी गोपाल नगर गुरदासपुर ने जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर को 16 अगस्त को शिकायत दी थी कि आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी 317, सैक्टर 21 चंडीगढ़ ने एमॄजग इंडिया हाऊसिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ नाम से फर्म शुरू कर दीनानगर, गुरदासपुर तथा पठानकोट में अपने कार्यालय खोल कर दीनानगर में कालोनी काट कर लोगों को प्लाट देने के लिए कार्य शुरू किया था। इस योजना अधीन उससे भी अब तक 80 लाख 53 हजार 640 रुपए उक्त फर्म मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलीभगत कर ठगी मारी है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत की जांच डी.एस.पी. क्राई द्वारा की गई तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News