हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आया मजदूर, मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 01:07 PM (IST)

पठानकोट/भोआ(शारदा, अरुण): भोआ विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव कोठे नंगल में आज दोपहर एक घर में काम करते समय हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। 


थाना प्रभारी तारागढ़ कुलविंद्र सिंह ने बताया की गांव नंगल कोठे में सरदारी लाल पुत्र मंगूराम के घर में मजदूरी कर रहे अश्विनी कुमार पुत्र मस्तराम निवासी जसवाली अचानक घर की छत से ऊपर गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की बिजली की तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।  इस संबंधी मृतक के चाचा प्रेमचंद पुत्र मालारा राम ने बताया कि इस हादसे में किसी का कोई दोष नहीं है। अश्विनी इनके घर में मजदूरी का काम कर रहा था कि अचानक ऊपर गुजर रही तारों से लगकर हादसे का शिकार हो गया थाना प्रभारी कुलविंद्र ने  बताया कि मृतक के चाचा के बयानों के आधार पर धारा 174 के 
तहत कार्रवाई की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News