लैंड स्लाइडिंग होने से दुनेरा मार्ग पर गिरा मलबा
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 09:25 AM (IST)

धारकलां/पठानकोट(पवन, शारदा): भारी बरसात के कारण दुनेरा मार्ग पर लैंड स्लाइडिंग होने से मुख्य मार्ग पर भारी मलबा गिर गया, जिसके कारण आधा मार्ग जाम होने से वहां से गुजरने में वाहन चालकों एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मार्ग पर पड़े मलबे के कारण एक साइड से ही वाहन गुजर सकते हैं तथा किसी भी समय बड़ा हादसा घटित होने की आशंका बनी हुई है क्योंकि रोड पर मलबा पड़ा होने से हर बस, कार, ट्रक, जीप बड़ी मुश्किल से निकल रहे हैं। आधा मार्ग ब्लाक होने के कारण हर राहगीर को यहां से गुजरने में भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
वर्णनीय है कि जहां पर यह मलबा गिरा है, वहां मार्ग पर एक बड़ा गड्ढा बन आया है जिससे जब वाहन गुजरने का प्रयास करते हैं तो भारी झटका लगने के कारण वाहनों के असंतुलित होने से हादसों का शिकार होने का खतरा बना हुआ है। वाहन चालकों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की कि उक्त मलबे को हटवाकर शीघ्र समस्या का समाधान करवाया जाए ताकि किसी को गुजरने में किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश न आए।