ननकाना साहिब से लाए प्रसाद को कुत्तों से सुंघवाने का मामला सांसद डिम्पा ने लोकसभा में उठाया

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 11:09 AM (IST)

 बाबा बकाला साहिब(राकेश): पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब में नतमस्तक होने जा रहे श्रद्धालुओं की तरफ से गुरुधाम से लाए प्रसाद को आई.सी.पी. पर तैनात अधिकारियों द्वारा कुत्तों से सुंघवाए जाने के मामले को लेकर लोकसभा में हलका खडूर साहिब के सांसद जसबीर सिंह डिम्पा ने आवाज उठाई। 

डिम्पा ने कहा कि बड़ी उम्मीद और अरदासों के बाद अपने बिछड़े गुरुधामों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और ननकाना साहिब जाने के लिए संगत को कई कानूनी अड़चनों का भी सामना करना पड़ रहा है परन्तु इसके बावजूद भी संगत में अपने बिछड़े गुरुधामों के दर्शन करने की लालसा बरकरार है। डिम्पा ने कहा कि पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं का वहां पहुंचने पर पाकिस्तानी नागरिक और अधिकारी मान-सम्मान और सत्कार करने के साथ-साथ उनसे बढिय़ा व्यवहार भी कर रहे हैं, जबकि इसके बिल्कुल उलट आई.सी.पी. चौकी के भारतीय अधिकारी अपने ही देश के श्रद्धालुओं के साथ बुरा व्यवहार और बदसलूकी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां से लाए गए अमृतरूपी प्रसाद पर शक करते उस प्रसाद को कुत्तों से सुंघाना घिनौनी हरकत है। ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों विरुद्ध कार्रवाई करना जायज है। डिम्पा ने कहा कि वहां तैनात कुछ अधिकारी सरेआम सिगरेटों और बीड़ी का प्रयोग कर रहे हैं, जो संगत की आस्था पर बुरा प्रभाव डाल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News