ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 07:05 PM (IST)

दीनानगर (कपूर): ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार निशान कुमार पुत्र मोहन कुमार निवासी मानकौर की घटनासथल पर ही मौत होने का समाचार मिला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निशान कुमार अपने मोटरसाइकिल पर गुरदासपुर से गांव मानकौर की तरफ आ रहा था, तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बरियार में बेअंत कॉलेज के निकट अचानक उसका मोटरसाइकिल एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया तथा निशान कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दीनानगर थाना के तहत बरियार चौकी इंचार्ज दीपिका की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News