श्री करतारपुर साहिब में फिसल कर गिरी महिला

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 11:51 AM (IST)

डेरा बाबा नानक (वतन): कस्बे से सटी भारत-पाक सीमा पर निर्मित करतारपुर कारिडोर द्वारा पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनार्थ गई एक श्रद्धालु के बारिश के कारण गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब परिसर में फिसलन के चलते गिरकर घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

आज निरंतर बारिश होने के बावजूद करतारपुर कारिडोर द्वारा 35वें दिन 438 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरड़ से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनार्थ हेतु पाकिस्तान गई श्रद्धालु भजन कौर बारिश के कारण गुरुद्वारा परिसर में फिसल गई जिस पर तुरंत एम्बुलैंस द्वारा भजन कौर को भारतीय सीमा की जीरो लाइन तक पहुंचाया गया और बी.एस.एफ. के जवान घायल महिला को करतारपुर साहिब टर्मीनल तक ले गए। टर्मीनल पर तैनात सेहत कर्मियों द्वारा एम्बुलैंस द्वारा महिला को डेरा बाबा नानक स्थित सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पता चला है कि महिला की बाजू व कूल्हे पर चोट लगी है जिसका उपचार कर उसे छु्ट्टी दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News