तेज रफ्तार कंबाईन ने मोटरसाइकिल सवार की जान
punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 02:54 PM (IST)
बटाला (योगी, अश्वनी): बीती रात तेज रफ्तार कंबाईन ने मोटरसाइिकल सवार को अपनी लपेट में लेने से उसकी मौत होने का समाचार मिला है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस चौकी द्यालगढ़ के इंचार्ज ए.एस.आई. रमेश कुमार ने बताया कि बीती देर शाम साढ़े 7 बजे के करीब सुखचैन सिंह पुत्र हरबंस सिंह अपने मोटरसाइिकल पर सवार होकर बटाला से काहनूंवान को जा रहा था। जब वह गांव बहलूवाल के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कंबाईन जिसको अनजान व्यक्ति चला रहा था, उसने अपनी लपेट में ले लिया जिसके साथ चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने स्थिति का जायज़ा लेने के बाद मृतक सुखचैन की लाश को कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिवल सिविल अस्पताल बटाला में भेज दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंधी थाना सदर में मृतक के भाई लाली के बयानों के आधार पर कंबाईन चालक खिलाफ केस दर्ज करन के बाद जहां पर कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है, तो वहीं कंबाईन और मोटरसाइिकल को कब्ज़े में ले लिया गया है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here