करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आ रहे परिवार की कार का टायर फटा
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 01:16 PM (IST)

बटाला(बेरी): गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आ रहे एक परिवार की कार का अचानक टायर फट गया जिसके फलस्वरूप कार रोडवेज की बस की साइड से टकरा गई।
इस संबंध में गुरदीप सिंह निवासी पिहेवा, कुरुक्षेत्र ने बताया कि एक कार में सवार परिवार के 6 सदस्य गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आ रहे थे। उनकी गाड़ी जब अम्मोनंगल के निकट पहुंची तो अचानक कार का पिछला टायर फट गया जिसके फलस्वरूप कार असंतुलित होकर जालंधर की तरफ से आ रही रोडवेज की बस से जा टकराई। इसमें बैठे परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें लगीं।