पंजाब में HRTC बस पर हमला, सवारियों से भरी बस को बीच सड़क रोका, तोड़े शीशे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:29 PM (IST)

खरड़ : मनाली में पंजाब के युवकों को भिंडरावाला झंडा लगाने से रोकने पर पंजाब में काफी रोष फैल गया है तथा पंजाब आने वाले हिमाचल रोडवेज की बसों सहित कई वाहनों को निशाना बनाया जाने लगा है। एक ताजा मामला खरड़ से सामने आया है, जहां पर एच.आर.सी.टी. बस पर कुछ युवकों ने हमला कर शीशे तोड़ दिए गए हैं। यह हमला हाईवे पर हुआ है, जहां पर आल्टो सवार युवकों ने हमला किया है। इस दौरान बस सवारियों से भरी हुई थी, हालांकि किसी सवारी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस तरह से एक के बाद एक एच.आर.टी.सी. बसों पर हमले से खौफ पाया जाने लगा है।

जानकारी अनुसार कार सवार दो बदमाशों ने बीच सड़क बस को रोका, जिन्होंने मुंह ढंके हुए थे, ने बस पर हमला किया है और बस के शीशों को तोड़ चकनाचूर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा आरोपियों की पहचान में जुट गई है। लेकिन इस तरह की घटना के बाद लोगों में दहशत जरूर पाई जा रही है। 

वहीं पंजाब में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हिमाचल के जिस वाहन में भिंडरावाला की फोटो नहीं लगी होगी, उनकी एंट्री पंजाब में नहीं होने दी जाएगी। प्रदर्शनकारियों के इस ऐलान के बाद पंजाब की सियासत भी घमासान मच गया। इतना ही नहीं यह मुद्दा पंजाब विधानसभा में भी उछलने लगा है। हालांकि हिमाचल सी.एम. सुखविंद्र सुक्खु ने पंजाब के सी.एम. से इस मुद्दे पर बातचीत करने का भरोसा दिया है, लेकिन लगातार हिमाचल के वाहनों पर हो रहे हमलों के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण बनता जा रहा है। बता दें कि पंजाब-हिमाचल, जोकि दोनों पड़ोसी राज्य है और लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है। अगर आने वाले दिनों में भी हिमाचल के वाहनों पर इसी तरह हमले होते रहे तो सच में यह मुद्दा भयानक रूप धारण कर सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News