... जब देवर ने बनार्इ भाभी की अश्लील वीडियो
punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2016 - 03:22 PM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): सिटी पुलिस ने एक महिला का स्नान करते समय चोरी-छिपे अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में धारा 354सी के अधीन केस दर्ज किया है।
महिला ने पुलिस के पास की शिकायत में कहा कि उसका विवाह लगभग 19 वर्ष पूर्व हुआ था व उसके 3 बच्चे हैं। उसका पति उससे अलग रह रहा है। शुभम कुमार उर्फ रिक्की पुत्र पवन कुमार निवासी कच्चा टोबा, जो उसके पति की मौसी का लड़का है व रिश्ते में उसका देवर लगता है, ने यह अश्लील वीडियो बनाया।
फिलहाल थाना सिटी के प्रभारी इस्पैक्टर तलविंदर सिंह ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।