पंजाब रोडवेज के बस ड्राइवर की सरेआम गुंडागर्दी, वीडियो बना रहे युवक पर...

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 12:27 PM (IST)

दीनानगर (कपूर): स्थानीय बस स्टैंड के बाहर उस समय हंगामा हो गया जब पंजाब रोडवेज की बस ना रुकने पर एक युवक द्वारा बस की वीडियो बनाने पर बस चालक द्वारा को लोहे की राड से पिटाई करने का प्रयास शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत सुबह 7:40 बजे के करीब पंजाब रोडवेज की बस नं पी.बी 06 ए.एस. 8776 पठानकोट से अमृतसर की तरफ जा रही थी, तो बस का चालक बस स्टैंड से 500 मीटर पीछे ही बस खड़ी करके सवारियां उतार रहा था। इस दौराव बस स्टैंड के बाहर रोडवेज की बस की प्रतीक्षा कर रही महिलाओं ने कहा कि यह बस आज भी यहां नहीं रुकेगी।

यह बस चालक रोजाना बस स्टैंड के काफी पीछे से बस खड़ी करके बस को बस स्टैंड पर रोके बिना ही ले जाता है, तो वहां अपने रिश्तेदार को बस में बैठाने के लिए आए युवक रमन कुमार ने बस स्टैंड के बाहर से गुजर रही बस का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

इस दौरान बस चालक को वीडियो बनाने की भिनक लगते ही चालक ने बस को गलत कट लगाते हुए उस युवक को बस की चपेट में लेने का प्रयास किया, परंतु वह खुशकिस्मती से बच गया तथा चालक ने एकदम बस रोक कर लोहे की राड से मारपीट पर उतर आया, परन्तु वहां सवारियों व अन्य लोगों के विरोध के कारण रमन कुमार को नुकसान नहीं पहुंचा।

बस स्टैंड पर सरकारी बसें न रूकना महिलाओं के लिए बनी परेशानी

दीनानगर बस स्टैंड से प्रतिदिन यात्रा करने वाली महिला यात्रियों ने बताया कि सुबह के समय रोडवेज की इसके अलावा अन्य भी कई बसें बस स्टैंड से कुछ दूरी पर ही सवारियां उतार कर दीनानगर से बिना सवारियां लिए ही यहां से निकल जाती हैं, जिसके कारण महिला यात्रियों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं को पंजाब भरा में मुफ्त बस सेवा प्रदान की गई है, जिसके कारण उक्त बस चालक बस स्टैंड पर बसें नहीं रोकते। जिसके कारण लंबे समय के इंतजार के बाद अधिकांश महिलाएं प्राईवेट बसों में ही सफर करने पर विवश हो जाती हैं।

पुलिस स्टेशन पहुंचा मामला

रमन कुमार ने उक्त बस के चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए स्थानीय पुलिस को शिकायत करने के अलावा आर.टी.ओ. गुरदासपुर ,परिवहन मंत्री पंजाब को भी शिकायत भेज कर उक्त बस चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करने के साथ-साथ दीनानगर बस स्टैंड के बाहर महिला यात्रियों की सुविधा हेतु पंजाब रोडवेज बस के स्टापेज को यकीनी बनाने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News