बस में आग लगने का मामला: एक ही परिवार के 3 लोगों का नम आंखों से हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 04:18 PM (IST)

होशियारपुर : हरियाणा में कल हुई तीर्थ यात्री बस दुर्घटना का शिकार हुए शालीमार नगर निवासी राकेश शर्मा की पत्नी शशि शर्मा, बेटा गौतम एवं पोत्री खुशी का हरियाना रोड चोअ पार स्थित शिवपुरी में नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया।

गौरतलब है कि अयोध्या जी एवं मधुरा वृंदावन के दर्शन करके लौट रही श्रद्धालुओं की बस को गत रात्रि करीब डेढ़ बजे हरियाणा के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर अचानक आग लग गई। जिसमें करीब 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक झुलक गए थे। जब इन तीनों के शव श्मशानघाट पहुंचे तो वहां पर उपस्थित हजारों लोगों की आंखों से आश्रु छलक उठे। मृतक की बहनों, पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। लोग उन्हें सांत्वना तो दे रहे थे, लेकिन उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि भगवान के दर्शनों को निकले यह लोग जीवित घर नहीं लौटेंगे। ऐसी मौत कोई नहीं चाहता न जाने मौत से पहले उन्होंने कैसे दृश्य देखे होंगे।

इससे पहले आज सुबह कमालपुर निवासी राकेश भसीन की पत्नी सुशीला भसीन का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में लोकसभा हल्का होशियारपुर से भाजपा उम्मीदवार अनिता सोम प्रकाश, कांग्रेस की यामिनी गोमर, कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद, भाजपा नेता सुंदर शाम अरोड़ा, पूर्व मेयर शिव सूद, एस.जी.पी.सी.. अध्यक्ष हरजिन्द्र सिंह धामी, भाजपा नेत्री मीनू सेठी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. कुलदीप नंदा, अमरपाल काका, हरीश आनंद, रजनीश टंडन, रोहित जोशी, वी.सी.सैल के चेयरमैन संदीप सैनी, श्री हिन्दू गौ रक्षिणी सभा के प्रधान विश्वनाथ बंटी, ए.आई.जी. नरेश डोगरा के अलावा विभिन्न धर्मिक, सामाजिक व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधी व कार्यकर्त्ताओं सहित अन्य गण्यमान्य शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News