पुलिस स्टेशनों में दुर्घटनाग्रस्त व विभिन्न केसों में जब्त वाहनों की भरमार

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 01:17 PM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): जिला होशियारपुर के पुलिस स्टेशनों व कुछ पुलिस चौकियों में दुर्घटनाग्रस्त व विभिन्न केसों में बरामद एवं जब्त किए गए वाहनों के भंडार लगे हुए हैं। कई पुलिस स्टेशनों के प्रांगण में ट्रकों, बसों, कारों, बाइक, स्कूटरों आदि के लगे अंबार किसी कबाडख़ाने जैसा दृश्य पेश करते हैं।

जिले के थानों में पड़े वाहनों की संख्या 1193 
सरकारी तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार जिले के सभी पुलिस स्टेशनों में इस समय लगभग 1193 वाहन पड़े हुए हैं। गैर-सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन वाहनों की संख्या कहीं ज्यादा है।

मनहूस मानकर नहीं लेते कुछ लोग अपने वाहन वापस 
गंभीर दुर्घटनाओं में संलिप्त वाहनों के कई मालिक थानों में बंद किए गए अपने वाहन को मनहूस मानकर वापस लेने नहीं पहुंचते। छोटी-मोटी दुर्घटनाओं में संलिप्त वाहनों को उनके मालिक अदालतों से सुपुर्ददारी के आदेश प्राप्त करवा कर वापस ले जाते हैं।

वाहन वापस देने के लिए शुरू किया जाना चाहिए अभियान
इस संबंध में पुलिस विभाग को समय-समय पर जिले में जब्त किए गए वाहनों को मालिकों को वापस देने के लिए विशेष अभियान हर पुलिस स्टेशन में चलाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News