बिजली बिल जमा करवाने के नाम पर दुकानदार से ठगी
punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 11:38 AM (IST)

दसूहा (झावर): बैंक रोड दसूहा में रेशमी कपड़े की दुकान के मालिक जसविंदर सिंह से 69,000 की ठगी का समाचार प्राप्त हुआ है। दुकानदार ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे बिजली बोर्ड के नाम से फोन किया कि आपका पिछला बिल नहीं जमा हुआ है, अगर आपने आज बिल नहीं जमा करवाया तो आपका बिजली का कनैक्शन काट दिया जाएगा।
उसने कहा कि आप मेरे मोबाइल पर एक लिंक जनरेट करें। लिंक बनाने के बाद तीन बार मेरे पैसे काटे गए जो कुल 69 हजार रुपए बनते हैं। धोखाधड़ी को देखकर उसने तुरंत संबंधित बैंकों को सूचित किया और अपना खाता बंद कर दिया। इस संबंध में उन्होंने कहा कि दसूहा थाना के प्रमुख व संबंधित डी.एस.पी. को भी सूचित कर दिया गया है। डी.एस.पी. बलवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर कोई डाटा मांगता है तो किसी को भी डाटा शेयर नहीं करना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here