शराब पीकर नाली में गिरने से किसान की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 07:15 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): थाना बुल्लोवाल में पड़ते शामचौरासी पुलिस चौकी के अधीन आते गांव सांधरा के रहने वाले 42 वर्षीय किसान सरबजीत सिंह की ज्यादा मात्रा में शराब पीने के बाद नाली में गिरने से मौत हो गई। सरबजीत सिंह का शव साधरा गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर अधिकारे काठे गांव से रविवार सुबह पुलिस ने बरामद की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सरबजीत शनिवार रात से ही घर से गायब था। शामचौरासी पुलिस चौकी के इंचार्ज राजविन्द्र सिंह ने शव का शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को सूचित करने के बाद शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर भेज दिया।

अधिकारे काठे गांव के नाली में गिर गया था सरबजीत
शामचौरासी पुलिस चौकी की पुलिस के अनुसार 42 सरबजीत सिंह की शादी नहीं हुई थी। सांधरा गांव में वह अपनी बुजुर्ग मांके साथ अकेले ही रहता था। शनिवार साम के समय वह गांव से निकला था। परिजन पूरी रात उसके लौटने का इंतजार कर ही रहे थे कि रविवार सुबह अधिकारी काठे गांव में सड़क किनारे नाली में पड़े सरबजीत सिंह की शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार ज्यादा शराब पीने की वजह से रात के अंधेरे में गांव लौटते समय सरबजीत नाली में गिर गया होगा। रात में ठंड की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक सरबजीत सिंह की बहन के बयान पर इस मामले में धारा 174 के अधीन कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News