कृषि बिलों पर कैप्टन सरकार के फैसले को लेकर निमिशा मेहता ने मंडियों में बांटे लड्डू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 06:02 PM (IST)

गढ़शंकरः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा पंजाब विधानसभा में किसानों, आड़तियों और मजदूरों के हक में पास किए गए बिलों को लेकर कांग्रेस पार्टी की नेता निमिशा मेहता और उसके साथियों ने गढ़शंकर और सैला मंडी में ढोल बजाकर लड्डू बांटकर खुशी मनाई। इस मौके किसानों और मजदूरों द्वारा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और कांग्रेस पार्टी के हक में सारी मंडी नारों से गूंजी। कांग्रेस नेता निमिशा मेहता ने लोगों के इकट्ठ को संबोधन करके कैप्टन सरकार द्वारा लाए फैसले के बारे में बताया कि अब कम-से-कम समर्थन मूल्य पर ही पंजाब में गेंहू और धान की खरीद होगी। इससे कम मूल्य पर खरीद करने वाले पर सरकार पर्चा देगी और उसको तीन सालों की सजा भी भुगतनी पड़ेगी।

इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि जमाखोरी, कालाबाजारी औऱ बिजली बिल 2020 के खिलाफ भी पंजाब की कैप्टन सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है और कैप्टन सरकार के किसानों के हकों की रक्षा की है।

पंजाब सरकार के इस फ़ैसले के साथ किसानों, मज़दूरों और आढ़तियों में ख़ुशी की लहर पाई गई है। ज़िक्रयोग्य है कि अनेक किसान, मज़दूर और आढ़तियों को लड्डू खिला कर निमिशा मेहता ने  उनका मुंह मीठा करवाया और उनको बधाई दी। इस मौके कांग्रेसी वर्करों ने पटाख़े और आतिशबाजी चला कर ख़ुशी मनाई। इस मौके उनके साथ नरिन्दर मोहन निंदी, सरपंच धर्मेंद्र, सरपंच सोहन सिंह, अमनदीप बेस, कैप्टन सुरिन्दर, सरपंच रणजीत, पंच रमिन्दर नन्दनकलें, सुलेमान पंच महेन्दर सिंह, मनोहर लाल सरपंच, महेन्दर सिंह सलेमपुर, सरपंच विशाल राणा, करनी सिंह, बलविन्दर मेघोवाल, पंडित राम जी, बब्बू डोगरपुर, काला, हरमन्दर, आढ़ती सुभाष ठाकुर, आढ़ती मोहित गुप्ता, पवन कुमार और अन्य लोग शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak