मोती महल के घेराव मेें आज बड़ी तादाद में शामिल होंगे पैंशनर

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 02:12 PM (IST)

होशियारपुर (जैन) : पंजाब सरकार द्वारा एस.एस.ए./रमसा अध्यापकों के वेतन में 65 से 75 प्रतिशत की गई कटौती के विरोध में 21 अक्तूबर को अध्यापकों द्वारा पटियाला में किए जा रहे मोती महल के घेराव में बड़ी तादाद में पैंशनर भी शामिल होंगे। उक्त जानकारी आज यहां पंजाब गवर्नमैंट पैंशनर ज्वायंट फ्रंट के प्रदेश कन्वीनर महिन्द्र सिंह परवाना, ठाकुर सिंह, महिन्द्र सिंह व प्रेम सागर शर्मा ने दी। पैंशनर नेताओं ने कहा कि अध्यापकों द्वारा पटियाला में लगाए गए पक्के मोर्चे व शुरू किए गए मरणव्रत का वे पूरा समर्थन करते हैं। पंजाब सरकार के मुलाजिम विरोधी रवैये के खिलाफ संघर्ष में वे अध्यापकों का पूरा साथ देंगे।

पैंशनरों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव की तिकड़ी की कड़े शब्दों में ङ्क्षनदा की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेता प्राइवेट स्कूलों को प्रफुल्लित करने के लिए गरीब बच्चों से शिक्षा का हक छीन रहे हैं। उन्होंने संघर्ष कर रहे अध्यापक नेताओं के निलम्बन की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी धमकियों से संघर्षरत 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News