करोड़ों रुपए खर्च कर भी सड़क का अधूरा पड़ा कार्य

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 02:11 PM (IST)

मुकेरियां (राजू): मानसर-हाजीपुर रोड जिसकी पिछले लगभग 15 वर्षों से खस्ता हालत चली आ रही थी, लेकिन अखबारों की सुर्खियों पर रहने के उपरांत इस सड़क के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये पंजाब सरकार द्वारा खर्च कर सड़क तो बनवाई जा रही है जबकि सड़क के ऊपर कुछ स्थानों पर पानी का निकास न होने के कारण पुलियों का विकास अभी अधूरा पड़ा हुआ है। इन स्थानों पर संबंधित विभाग के ठेकेदार द्वारा कार्य को बीच में ही छोड़ा गया है, जिस कारण सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन खस्ता हो रही है और आने-जाने वाले वाहन सड़क पर पड़े खड्ढों में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। 

मौके पर पत्रकारों ने जब आज इस सड़क का दौरा किया तो देखा कि गांव हरदोखुंदपुर पैट्रोल पम्प के सामने 2 ट्रक  इन खड्ढों में फंसे हुए हैं, जिस कारण लम्बी कतारों में वाहनों का जाम लगा हुआ था। इन समस्याओं को मुख्य रखते हुए लोगों ने सबंधित विभाग से मांग की है कि जो सड़क पर अधूरा काम पड़ा हुआ है उसे तुरंत पूरा करवाया जाए ताकि लोग आने-जाने के लिए परेशान न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News