बीमार कैदी की इलाज दौरान अस्पताल में मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 08:49 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): सैंट्रल जेल होशियारपुर में साल 2016 से बंद चल रहे बीमार कैदी जसविन्द्र सिंह पुत्र झलमल सिंह निवासी शांति नगर बजवाड़ा की इलाज दौरान सिविल अस्पताल में रविवार देर सायं मौत हो गई। सोमवार को मैडीकल बोर्ड द्वारा गठित 3 डॉक्टरों के पैनल की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम किया गया। जेल प्रबंधन के बयान के आधार पर थाना सिटी पुलिस इस मामले में धारा 174 अधीन कार्रवाई कर रही है।

सम्पर्क करने पर सैंट्रल जेल में तैनात जेल सुपरिंटैंडैंट ललित कोहली ने बताया कि मृतक जसविन्द्र सिंह को होशियारपुर की अदालत से 26 सितम्बर, 2016 को एन.डी.पी.एस. एक्ट  अधीन 10 साल कैद की सजा सुनाई थी। जेल में रहने दौरान पता चला कि जसविन्द्र सिंह न सिर्फ टी.बी. बल्कि फेफड़े की समस्या व शूगर से भी पीड़ित है। 16 नवम्बर, 2019 को जेल अस्पताल में इलाज के बाद उसे सिविल अस्पताल रैफर किया गया था जहां से उसे अमृतसर रैफर कर दिया गया था। 25 नवम्बर को अमृतसर से लौटने के बाद 1 दिसम्बर को फिर उसकी तबीयत बिगडऩे पर सिविल अस्पताल लाया गया जहां देर सायं इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। जेल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News