कूड़े के ढेर में आग लगने से टैलीफोन व इंटरनैट सेवा ठप्प

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 02:18 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): शहर के टांडा रोड पर स्थित टैगोर नगर मोड़ पर वीरवार दोपहर नाली में पड़े कूड़े-कचरे के ढेर को आग लगा देने से वहां से गुजर रही बी.एस.एन.एल. की केबल जलकर राख हो गई। केबल के जलते ही इलाके में करीब 200 लोगों के घरों व दुकानों में लगी टैलीफोन सेवा के साथ-साथ ब्रॉडबैंड सेवा भी ठप्प हो गई।

इंटरनैट सेवा ठप्प होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों ने बताया कि इस मोड़ पर नाली के नीचे केबल बिछाई गई है। इस केबल के जलने से टांडा रोड के साथ लगते टैगोर नगर, नहर कालोनी, जंगलात कालोनी, पटेल नगर, वैस्टर्न एन्क्लेव, बस्सी जानां, नहर कालोनी रोड में पड़ते 200 लोगों के घरों, दफ्तरों व दुकानों में लगे लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड सेवा की सुविधा ठप्प हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News