ADCP ट्रैफिक की चेतावनी को बनाया मजाक,ऑटो में 6 की जगह बिठाए जा रहे 14 बच्चे
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 10:02 AM (IST)

जालंधर(वरुण): ऑटो वालों के साथ मीटिंग कर उन्हें दी चेतावनी अगले ही दिन मजाक साबित कर दी गई। ऑटो वालों पर ए.डी.सी.पी. की चेतावनी का कोई फर्क नहीं पड़ा। शुक्रवार को भी ऑटो वाले ऑटो में 10 से 14 बच्चों को बिठाकर ऑटो घुमाते रहे, जबकि स्कूल के बाहर बच्चे ऑटो की ड्राइविंग सीट पर बैठ कर शरारतें करते दिखे।
वीरवार को ही ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार ने ट्रैफिक थाने में ऑटो वालों को चेतावनी दी थी कि शहर में किसी भी हालत में ऑटो के अंदर 6 से ज्यादा स्कूली बच्चों को नहीं बिठाया जाएगा, जबकि ऑटो में पर्दे भी नहीं लगाए जाएंगे और पर्दों की जगह गेट लगाए जाएं, ताकि बच्चे ऑटो से बाहर न गिर सकें। ऐसे में अगले ही दिन बच्चों को ले जा रहे ऑटोज में गेट लगे तो नहीं दिखे, बल्कि पहले की तरह पर्दे लगे हुए थे।
ऑटो चालकों पर की जाएगी सख्ती : ए.डी.सी.पी. गगनेश कुमार
ए.डी.सी.पी. गगनेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर 12 के करीब ऑटो के चालान काटे गए। इनमें से कुछ ओवरलोड थे, कुछ आऊट ऑफ रूट थे और कुछ के पास दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने कहा कि ऑटो वाले नाका देखकर ऑटो भगा लेते हैं। ऑटो में बच्चे होने के कारण वह ऐसे ऑटोज का पीछा नहीं करते, ताकि कोई हादसा न हो। इसके साथ ही ऑटो चालकों पर सख्ती की जाएगी, ताकि ऑटो में 6 से ज्यादा बच्चे न बैठें। ए.डी.सी.पी. ने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि जिस ऑटो में चालक 6 से ज्यादा बच्चे बिठाता है वे उक्त ऑटो को बदलकर कोई और ऑटो लगाएं, ताकि बच्चे सुरक्षित आ-जा सकें।