14 हजार नशीले कैप्सूलों व चोरी के वाहन सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 12:37 PM (IST)

आदमपुर(दिलबागी, चांद): सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर देहाती नवजोत सिंह माहल पी.पी.एस. के दिशानिर्देशों पर सर्बजीत सिंह एस.पी.डी. जालंधर देहाती, अंकुर गुप्ता आई.पी.एस., ए.एस.पी. सब-डिवीजन आदमपुर की अगुवाई में नशा स्मगलरों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के दौरान एस.एच.ओ. जरनैल सिंह और पुलिस पार्टी की तरफ से एक बड़ी कार्रवाई नशा और असला तस्करों के विरुद्ध अमल में लाई गई। एस.आई. अजीत सिंह व पुलिस पार्टी ने चोमो से हरिपुर को जाते कच्चे रस्ते पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका और उसके अटैची की तलाशी ली तो उसमें से 14 हजार नशीले कैप्सूल बरामद हुए। 

उक्त व्यक्ति की पहचान चंदन गुप्ता पुत्र वरमेश्वर गुप्ता निवासी डोकटी जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल निवासी जवाहर नगर आदमपुर के रूप में हुई। इसी तरह ए.एस.आई. गुरदेव सिंह की तरफ से कठार से सर्बजीत सिंह पुत्र नसीब चन्द वासी सादा रइया जिला होशियारपुर के चोरी हुए मोटरसाइकिल समेत दोषी तलविंद्र सिंह उर्फ लाडी पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी रजोवाल जिला होशियारपुर को चोरी के मोटरसाइकिल समेत गांव मनको से गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News