युद्ध स्तरीय राहत कार्यों से भरा जा रहा धुस्सी बांध का टूटा 350 फुट का हिस्सा

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 09:47 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर राहत कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गांव मीओवाल में सतलुज के साथ लगते धुस्सी बांध का टूट चुका 350 फुट का हिस्सा भरने के लिए युद्ध स्तरीय कार्य किए जा रहे हैं। राहत कार्यों का डी.सी. वरिन्द्र शर्मा ने आज मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और काम में तेजी लाने के आदेश दिए।
राहत कार्यों में बाबा कश्मीरा सिंह, बाबा तलविन्द्र सिंह, बाबा निर्मल सिंह द्वारा भेजे गए सेवकों के प्रयासों से काम में तेजी आई है।

इसके अलावा सुरक्षा बल व विभिन्न विभागों के स्टाफ द्वारा ड्यूटी निभाई जा रही है। डी.सी. शर्मा ने कहा कि 350 में से 170 फुट का हिस्सा भरने का काम पूरा किया जा चुका है जबकि बाकी का काम शनिवार दोपहर से पहले पूरा हो जाएगा। ए.डी.सी. जसबीर सिंह सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News