जालंधर में कोरोना का कहर, 8 नए पॉजीटिव केस आए सामने

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 12:01 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): विश्व भर में फैले कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। शुक्रवार को जिला जालंधर  के 8 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, इसके अलावा  जालंधर के निजी अस्पतालों में कपूरथला के 2 उपचाराधीन मरीजों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है।  

बताया जा रहा है कि 8 पॉजीटिव आए मरीज़ों में से 2 मरीज़ लवली सैनिटेशन के हैं, जबकि बाकी 6 अन्य की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इसके अलावा जालंधर के अलग -अलग निजी अस्पतालों में दाख़िल 2 कपूरथला के मरीज़ों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कपूरथला रोड पर एक निजी अस्पताल में हार्ट की बाईपास सर्जरी करवाने आए 2 लोग कोरोना पॉजीटिव निकले। इनमें से एक लाजपत नगर निवासी 75 वर्षीय़ बुजुर्ग तथा दूसरी सोडल रोड की रहने वाली 55 वर्षीय महिला है। उधर, इसी अस्पताल में घुटने का ऑपरेशन कराने आई कपूरथला निवासी 60 वर्षीय महिला एवं बंदा बहादुर नगर महावीर मार्ग स्थित एक हार्ट सैंटर में उपचाराधीन कपूरथला निवासी 60 वर्षीय महिला का जब अस्पताल प्रबंधकों ने कोरोना टैस्ट करवाया तो वह भी पॉजीटिव निकला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News