जिला जालंधर में कोरोना ने ली 3 और रोगियों की जान, 45 की रिपोर्ट Positive
punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 04:46 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिले में कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों की संख्या जहां एक बार तेजी से बढ़ने लगी है, वहीं फिर से कम दिनों में ज्यादा पॉजिटिव रोगी आने लगे हैं। बुधवार को जिले में 45 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई।
945 की रिपोर्ट आई Negative और 145 को मिली छुट्टी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को 945 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई और इसी के साथ ही उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से 145 और को छुट्टी दे दी गई।