नशा बेचने के मामले में 7 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 09:43 PM (IST)

फिल्लौर: फिल्लौर पुलिस ने पिछले चौबीस घंटों में तीन महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली वस्तुएं बरामद की हैं।
वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नवजोत सिंह महल ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार लोगों से सौ ग्राम हेरोइन, 510 नशीली गोलियां, 82 नशीले इंजक्शन और 151 बोतल अवैध शराब की बरामद की। इनकी पहचान दारो, वरिंदर, नीलम, सतनाम, कुलजीत, श्रेष्ठा और जीता के तौर पर की है।