स्नैचिंग व लूटपाट करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, कई स्नैचर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 08:15 PM (IST)

जालंधर (कुंदन, पंकज) :  स्पेशल सेल की टीम ने थाना नंबर 6 की पुलिस के साथ मिलकर 3 स्नेचरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर धर्मप्रीत कौर ने बताया कि उनकी पूरी टीम ने मिलकर इन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों से 5 मोटरसाइकिल 1 एक्टिवा और 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए व्यक्ति के नाम सनी आकाशदीप वासी जालंधर और जितेंद्र वासी अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह एसीपी सेंट्रल अजय सिंह अपनी जानकारी देते हुए बताया कि थाना नई बारादरी दो व्यक्तियों को किसी की स्नेचिंग की हुई सोने की वाली ओर दो बिना नंबर के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रंजीत वासी कपूरथला व रंजीत वासी जालंधर के रूप में हुई है। 

वहीं एक अऩ्य मामले में एसीपी सेंट्रल अजय सिंह अपनी जानकारी देते हुए बताया कि थाना नई बारादरी की पुलिस ने 2 सोने की वाली और 1 बिना नंबर के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रंजीत वासी कपूरथला रंजीत वासी जालंधर के रूप में हुई है। पकड़े गए व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News