ATM से निकले नकली नोट! जालंधर में हैरान करने वाला मामला
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 08:15 PM (IST)
जालंधर (पंकज, कुंदन) : जालंधर के कुल रोड स्थित इंडोसिंड बैंक के एटीएम से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया। एटीएम से कैश निकालने पहुंचे कुछ युवकों के हाथों में पैसा आते ही वे चौंक गए, क्योंकि मशीन से फटे-पुराने और नकली नोट निकल आए। युवकों ने हाथों में 500-500 रुपये के नोट पकड़े हुए मीडिया को पूरी घटना की जानकारी दी।
पीड़ित युवक ने बताया कि वह सामान्य रूप से एटीएम से रुपए निकालने आया था। जैसे ही मशीन से कैश बाहर निकला तो नोटों की हालत बेहद खराब थी—कुछ फटे हुए, कुछ आधे कटे हुए और कुछ नकली थे। युवक ने बताया कि कई नोटों का आधा हिस्सा गायब था। नकली और खराब नोट हाथ में आते ही युवक ने आसपास मौजूद लोगों को यह मामला दिखाया, जिसके चलते मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।
मीडिया कर्मियों के सामने युवक ने नोट दिखाए और बैंक प्रशासन से जवाब मांगते हुए कहा कि एटीएम में नकली नोट आखिर पहुंचे कैसे? उसने सवाल उठाया कि अगर मशीन का पैसा भरने से पहले चेक किया जाता है, तो ऐसी चूक क्यों हुई? लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बैंक की लापरवाही को उजागर करती हैं। एटीएम में नकदी भरने से पहले नोटों की जांच करना कैश मैनेजमेंट कंपनियों और बैंक कर्मचारियों की जिम्मेदारी होती है।

