NIT जालंधर में भव्य अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन, छात्रों सहित कई लोगों ने लिया भाग

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:51 PM (IST)

जालंधर :  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. बी. आर. अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जालंधर द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के अमूल्य योगदान को पहचानना और सशक्तिकरण, समानता व समावेशिता की भावना को बढ़ावा देना था। 

इस अवसर पर प्रतिष्ठित अतिथियों ने प्रेरणादायक विचार सांझा किए, जिनमें प्रो. बिनोद कुमार कन्नौजिया (निदेशक, एनआईटी जालंधर),  कामना राज अग्रवाला (मार्केटिंग निदेशक, जीडीपीए फास्टनर्स) और गगनदीप कौर (उप निदेशक, समाचार, दूरदर्शन केंद्र, जालंधर) प्रमुख रूप से शामिल रहीं। विभिन्न गतिविधियों, विशेषज्ञ वार्ताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को उजागर किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, छात्रों और समुदाय के कई लोगों ने भाग लिया, जिससे लैंगिक समानता के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता प्रकट हुई। 

इस अवसर पर डॉ. सोनिया चावला (प्रेसाइडिंग ऑफिसर, महिला प्रकोष्ठ)ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें याद दिलाता है कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता, संवेदनशीलता और समानता को समाज के उत्थान के लिए प्रमुख विषय बताते हुए इन पर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। एनआईटी जालंधर के निदेशक, प्रो. बिनोद कुमार कन्नौजियाने महिला प्रकोष्ठ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता दोहराई। श्रीमती कामना राज अग्रवाला, मार्केटिंग निदेशक, जीडीपीए फास्टनर्स, ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी दृढ़ता और रचनात्मकता के साथ अधिक समावेशी और समानतापूर्ण समाज के निर्माण में योगदान दें। श्रीमती गगनदीप कौर, उप निदेशक (समाचार), दूरदर्शन केंद्र, जालंधर, ने कहा कि"हमें हर दिन को महिला दिवस के रूप में मनाना चाहिए।" कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि हम निरंतर ऐसे समाज के निर्माण की दिशा में कार्य करेंगे जहां प्रत्येक महिला को अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने का अवसर मिले और वह स्वतंत्र रूप से अपनी पहचान बना सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News