जालंधर में इन लोगों पर बड़ी कार्रवाई : करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति जब्त
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 05:36 PM (IST)

जालंधर (कुदंन, पंकज) : नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम 'युद्ध नशों के विरुद्ध' के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने आज नशीले पदार्थों से कमाए गए पैसे से बनाई गई अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई थाना सदर के अंतर्गत आने वाले लखनपाल इलाके में की गई।
जानकारी सांझा करते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित आय से बनाई गई अवैध संपत्तियों को लेकर मिली पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर की गई। नीचे दिए गए व्यक्तियों के पास से अवैध संपत्तियाँ पाई गईं, जिन्हें NDPS एक्ट की धारा 68F के तहत जब्त किया गया है:
हरदीप उर्फ दीपा, सरबजीत सिंह का पुत्र — NDPS एक्ट के तहत 7 FIR दर्ज
14 मरले का प्लॉट जिसकी कीमत ₹7,30,882
कुलदीप चंद, दरशन का पुत्र व उसकी पत्नी निर्मल कौर उर्फ निमो — NDPS एक्ट के तहत 11 FIR दर्ज
14 मरले का प्लॉट जिसकी कीमत ₹12,60,000
एक मकान जिसकी कीमत ₹60,89,400
एक बैंक खाता जिसमें ₹14,87,623
पर्दीप कुमार, रजनेश का पुत्र — NDPS एक्ट के तहत 4 FIR दर्ज
5.5 मरले का मकान जिसकी कीमत ₹33,69,900
जसबीर कौर, जसवंत सिंह की पत्नी — NDPS एक्ट के तहत 5 FIR दर्ज
मकान जिसकी कीमत ₹37,53,000
मंजीत कौर, संतोष सिंह की पत्नी — NDPS एक्ट के तहत 5 FIR दर्ज
5 मरले का मकान जिसकी कीमत ₹39,87,450
जब्त की गई कुल संपत्ति और परिसंपत्तियों की कीमत ₹2,48,18,705 आंकी गई है।
सीपी जालंधर ने नशे के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए जालंधर पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया और यह स्पष्ट किया कि नशीले पदार्थों से संबंधित गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में नशे के पैसों से अर्जित अन्य अवैध संपत्तियों को भी निशाना बनाया जाएगा।