सैनीटाइजर और मास्क की नकली कमी पैदा करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : डी. सी.

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 08:46 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को सैनीटाइजर, मास्क और अन्य दवाइयों की नकली कमी पैदा कर कालाबाजारी करने के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग से बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह बहुत बुरी बात है कि कई मौकापरस्त लोग सैनीटाइजर और मास्क जैसी चीजों की नकली कमी पैदा कर पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं जिसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। वरिन्द्र शर्मा ने कहा कि उनके ध्यान में यह भी आया है कि कुछ लोग इन चीजों के एम.आर.पी. से अधिक पैसे वसूल रहे हैं जिसको सहन नहीं किया जाएगा। इस तरह के हो रहे काम को चैक किया जाएगा और इस घृणित अपराध के दोषियों को सजा दी जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग को विशेष टीम का गठन कर उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विशेष चैकिंग की जाएगी कि जिले में इन वस्तुओं का कोई होर्डिंग न हो। जो भी निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, उसके विरुद्ध कानूनी तौर पर कार्रवाई की जाएगी। इस काम में स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सिविल और पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम में पूर्ण सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पहले ही लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। अभी तक जिले में कोरोना वायरस का कोई केस सामने नहीं आया है, इसलिए इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है और साधारण सावधानियों को अपनाकर इस वायरस से बचा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News