किसानों को प्रशासन ने की 1536 करोड़ की अदायगी

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 01:21 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा/स.ह.): किसानों को समय पर अदायगी करने की हिदायतों को प्रशासन द्वारा सख्ती से अमल में लाया जा रहा है, ताकि किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत पेश न आए। इसी क्रम में जिले के किसानों को धान की 1536.47 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। 

जानकारी देते हुए डी.सी. वरिन्द्र शर्मा ने बताया कि धान की खरीद की शुरूआत से लेकर अभी तक जिले की मंडियों में 9,40,840 मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है, जिसमें से 9,40,711 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जिले की विभिन्न मंडियों में आज सुबह से शाम तक 5486 मीट्रिक टन धान पहुंचा है, जोकि खरीद एजैंसियों की तरफ से खरीदा जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से अभी तक मंडियों में 90 प्रतिशत धान खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आदेश दिए जा चुके हैं कि वे किसानों को अदायगी करने में किसी भी तरह की देरी न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News