पंजाब में सभी धर्मों का किया जाता है सम्मान: शेरोवालिया
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 08:46 PM (IST)

जालंधर(मजहर): काला सिंघिया रोड स्थित गांव उग्गी में नवनिर्माण हुई मस्जिद का आज उद्घाटन किया गया और पंच वक्त नमाज के लिए मुस्लिम भाईचारे के लिए खोल दिया गया। इस मौके पर पंजाब के उप शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवी, विधायक शाहकोट लाडी शेरोवालिया, विधायक राजेंद्र बेरी, पंजाब वक्फ बोर्ड के सदस्य दावा स्वतंत्र, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के महासचिव नासिर सलमान, आल पंजाब जमात-ए-सलमानी के अध्यक्ष हाजी आबिद हसन सलमानी, जब्बार खान उपाध्यक्ष प्रवासी सैल ने विशेष तौर पर शिरकत की।
इस मौके पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मौलाना उसमान रहमानी मस्जिद के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मस्जिद बनाने वाले हाजी मुहम्मद जमील और बेटे इमाम कतर (यू.एन.) हाफिज उस्मान गनी को बधाई देते हुए कहा कि धन्य हैं वे व्यक्ति जिसने देश के विभाजन के बाद फिर से आबाद हुए लोगों के लिए मस्जिद बनवाई मानवता की मांग है कि आप मानव जाति के दुख से परिचित हूं। अपने अंदर अच्छा आचरण पैदा करें। वहीं विधायक शेरोवालिया कहा कि पंजाब ही एक ऐसा प्रदेश है जहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। वहीं विधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि हम सभी लोग मुस्लिम भाईचारे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। यही हमारी राष्ट्रीय एकता की मिसाल है।
इस मौके पर मंच कार्रवाई मौलाना अमानुल्लाह मजाहरी और विशेष मेहमानों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अब्दुस्सत्तार ठेकेदार, शमशाद ठेकेदार, डाक्टर इमित्याज, मास्टर महेंद्र पाल उगीवाले, गयूर सलमानी, अफगान सलमानी, मौलाना अबू बकर, मौलाना शमशाद मोहम्मद अलाऊद्दीन चांद मोहम्मद निराले और अन्य शामिल थे।