माइग्रेटरी पल्स पोलियो राऊंड के पहले दिन 55,635 बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी बूंदें

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 11:55 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पोलियो उन्मूलन हेतु जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 17 सितम्बर तक आयोजित माइग्रेटरी पल्स पोलियो राऊंड के पहले दिन रविवार को विभाग की टीमों ने नवजन्मे से 5 वर्ष तक के कुल 55,635 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं। विभाग द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार विभाग की अलग-अलग टीमों ने शहरी क्षेत्रों में 1,00,991 घरों में जाकर 42,815 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 24,431 घरों में जाकर 12,820 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं। इस राऊंड के तहत बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी टीमें तैनात की गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News