अरैस्ट वारंट का आरोपी नंबरदार दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 08:12 AM (IST)

जालंधर(महेश): अरैस्ट वारंट के आरोपी नंबरदार कमल किशोर उर्फ कमल पुत्र बिल्ला राम निवासी ढिलवां, जालंधर को दकोहा (नंगल शामां) चौकी की पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। 

चौकी दकोहा के प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि कोर्ट में पेश न होने पर नंबरदार कमल के माननीय जज गुरकिरण सिंह की अदालत ने अरैस्ट वारंट निकाले थे। कमल माननीय अदालत से बिना परमिशन लिए टूरिस्ट वीजा लेकर आस्ट्रेलिया चला गया था। ए.एस.आई. मदन सिंह ने बताया कि एच.सी. टहल दास द्वारा साथी कर्मचारियों के सहयोग से दिल्ली एयरपोर्ट से काबू किए गए आरोपी नम्बरदार समेत 9 लोगों पर थाना रामा मंडी में साल 2018 में आई.पी.सी. की धारा 298, 323, 148, 149 व 295 के तहत मुकद्दमा नं. 15 दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को काबू भी कर लिया था और कुछ दिन जेल में रहने के बाद उन्हें माननीय अदालत से बेल भी मिल गई थी लेकिन केस चलता होने के कारण आरोपियों का कोर्ट में पेश होना जरूरी था लेकिन नंबरदार कमल लगातार तीन बार कोर्ट में पेश नहीं हुआ और बिना परमिशन लिए आस्ट्रेलिया पहुंच गया था और जब वह वापस इंडिया आया तो पुलिस ने एल.ओ.सी. जारी करवा कर उसे दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया। उसे माननीय अदालत में पेश किए जाने पर सैंट्रल जेल कपूरथला भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News