12 शहीद परिवारों को भेंट की गई 3.60 लाख रुपए की सहायता राशि

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 09:44 AM (IST)

जालंधर(वरुण): शहीद परिवार फंड कमेटी की तरफ से शहीदों के परिवारों को सहायता राशि प्रदान करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में इस बार 12 परिवारों को कुल 3.60 लाख रुपए की एफ.डी.आर. के रूप में सहायता राशि भेंट की गई। 

16 सितम्बर, 2018 को आयोजित 115वें कार्यक्रम में शहीदों के जो परिवार किसी कारणवश कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें अब सहायता राशि भेंट की गई। जो परिवार अभी भी अपनी सहायता राशि नहीं ले पाए हैं, उन्हें लिखित रूप में भी राशि प्राप्त करने के लिए कहा जा चुका है। जिन शहीद परिवारों को 30-30 हजार रुपए की एफ.डी.आर. भेंट की गई, साथ ही बैंक से उन्हें लगभग 10 हजार रुपए का ब्याज भी दिया जाएगा। 

सहायता पाने वालों में सुनीता देवी (शिकारपुरा), बलवीर कौर (डेरा बाबा नानक), रमेश चंद्रा यादव (इलाहाबाद), उमाशंकर (गाजीपुर), परवीन अख्तर (राजौरी), मनशा बशीर (श्रीनगर), मोहम्मद शहजाद (मुजफ्फरनगर), इलियास (मुजफ्फरनगर), संजीदा (मुजफ्फरनगर), मेहरो (मुजफ्फरनगर), जगदीप कौर (भोगपुर), गोल्डी सिंह (बटाला) शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News