Alert: अगर आपकी कार इस सड़क पर No Parking Zone में खड़ी है तो पढ़ लें ये खबर

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 11:13 AM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधरवासियों के लिए अहम खबर है। दरअसल,  अगर आपकी कार No Parking Zone में खड़ी है तो सावधान हो जाएं। अभी-अभी खबर आई है कि शहर के माता रानी चौकी माडल हाऊस से लेकर बीर बबरीक चौक के पास जो गाडियां नो पार्किंग जोन में खड़ी है उस पर एक्शन हो सकता है। बताया जा रहा है कि यहां भारी मात्रा में पुलिस टीम पहुंच रही है। 

बता दें कि गत दिवस भी  ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के दिशा-निर्देशों पर जालंधर शहर कें अंदर घोषित किए गए 'नो-टोलरैंस रोड' की चैकिंग करने ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अमनदीप कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस  द्वारा ट्रैफिक जोन इंचार्ज व अन्य कर्मचारियों सहित पहुंचे ।

इस दौरान लिबर्टी चौक से सांझा चूल्हा जोहल मार्किट तक व दुल्हन पैलेस चौक से क्यूरो मॉल तक चैकिंग की गई। इस मौके सड़क किनारे खड़ी रेहड़ियों/फड़ियों व दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किए गए गैर कानूनी कब्जों को हटाया गया। दुकानदारों द्वारा भविष्य में ऐसा न करने संबंधी हिदायतें भी दी गई ताकि शहर के अंदर ट्रैफिक को सही ढंग से चलाया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News