बहुजन समाज पार्टी पंजाब में भी महागठबंधन बनाने की कर रही तैयारी
punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 11:03 AM (IST)

जालंधर(महेश): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का जन्मदिवस जनकल्याणकारी दिवस के तौर पर मनाया गया। इसके तहत पंजाब भर में जिला स्तरीय समारोह करवाए गए। 16 जनवरी को बसपा के प्रदेश प्रधान रशपाल सिंह राजू की अगुवाई में पंजाब के मुख्य बसपा नेता बहन कुमारी मायावती के निवास स्थान, दिल्ली में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे। इन नेताओं में विशेष तौर पर बसपा के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ इंचार्ज डा. मेघराज सिंह और प्रदेश इंचार्ज रणधीर सिंह बैनीवाल शामिल थे।
रशपाल सिंह राजू ने बताया कि बहन कुमारी मायावती के दिशा-निर्देशानुसार पंजाब में भी गैर-कांग्रेस व गैर-भाजपा महागठबंधन बनाया जाएगा। इसमें कांग्रेस, अकाली दल व भाजपा को छोड़कर बाकी राजनीतिक पार्टियों को शामिल किया जाएगा। पंजाबी एकता पार्टी, लोक इंसाफ पार्टी, सांसद धर्मवीर गांधी के मंच, टकसाली अकाली दल और यूनाइटिड अकाली दल (बरगाड़ी) के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी के साथ भी बातचीत चल रही है। इन पार्टियों के नेताओं से बातचीत हो चुकी है और जल्द ही यह महागठबंधन बनकर तैयार हो जाएगा।
प्रदेश प्रधान ने सर्वसमाज के लोगों से अपील की कि वे जनहित और छोटे व्यापारियों, किसानों, मजदूरों के हितों के लिए लड़ रही बसपा का साथ दें, ताकि बहन कुमारी मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके। कुमारी मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी पार्टियां एकमत हैं। बसपा पंजाब में बूथ स्तर तक काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों का बंटवारा आम सहमति से कर लिया जाएगा। इसमें कोई उलझन की बात नहीं है।