भंडारी के नेतृत्व में सोढल मेला क्षेत्र की सफाई हेतु भाजपाई आए आगे

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 11:56 AM (IST)

जालंधर (खुराना): कांग्रेस के नेतृत्व वाले जालंधर नगर निगम ने इस साल सिद्ध बाबा सोढल के ऐतिहासिक मेले को लेकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाए रखा, उससे मेला क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। 

निगम की इस सुस्ती और ढीली कार्यशैली को कैश करते हुए पूर्व विधायक के.डी. भंडारी के नेतृत्व में आज दर्जनों भाजपा कार्यकत्र्ता मेला क्षेत्र की सफाई हेतु आगे आए, जिस दौरान चंदन नगर अंडरब्रिज पर न केवल विशेष सफाई अभियान चलाया गया बल्कि टैंकर मंगवा कर अंडरब्रिज की सड़कों को अच्छी तरह धोया भी गया। इस दौरान भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने अंडरब्रिज की सड़कों पर प्लास्टिक के नए डिवाइडर भी लगाए।भंडारी ने बताया कि सिद्ध बाबा सोढल मेलें में हर साल 5 लाख से ज्यादा लोग बाबा के दर पर माथा टेकने आते हैं। 

निगम हर साल इस मेले के दृष्टिगत पूरे क्षेत्र की सड़कों को नया बनाने के अलावा स्ट्रीट लाइट, रंग-रोगन व कई तरह के काम करवाता है, परन्तु इस साल मेला क्षेत्र की कोई सड़क नहीं बनाई गई बल्कि जल्दबाजी में पैचवर्क करवाकर काम चलाया गया। 4 महीने पहले मेयर व कमिश्रर को अंडरब्रिज की सफाई और डिवाइडर लगाने बारे ज्ञापन भी दिए गए थे परन्तु फिर भी कोई हलचल न होती देख कर भाजपा कार्यकत्र्ताओं को आगे आना पड़ा।इस अवसर पर भंडारी के साथ जिला भाजपाध्य रमन पब्बी, भाजयुमो अध्यक्ष सनी शर्मा, अमरजीत सिंह अमरी, कंवलजीत सिंह बेदी व पार्षद रौणी आदि भी थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News