बस स्टैंड के अंदर पहुंची बस में से मिला व्यक्ति का शव

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 03:36 PM (IST)

जालंधर(वरुण): अभी कुछ समय पहले बस स्टैंड पर पहुंची बस में से एक व्यक्ति का शव मिला है। फिलहाल पुलिस व्यक्ति की पहचान करवाने में जुटी है।

PunjabKesari

चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज मदन सिंह ने बताया कि उन्हें बस स्टैंड के अंदर से फोन आया था जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने पर पता लगा कि यह बस अभी ही स्टैंड के अंदर पहुंची ही थी की बस खड़े होने के बावजूद व्यक्ति में कोई हिलजुल नहीं हुई। कंडक्टर ने जब व्यक्ति को हिलाया तो वह सीट से नीचे गिर गया। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News